नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMSS) के लिए शिवानी का हुआ चयन

0
610

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानेखलपाटी, सल्ट में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्रा शिवानी का चयन NMMSS छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। शिवानी के चयनित होने पर उसके पिता आनंद राम ने खुशी जाहिर की है और इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया है।

शिवानी का चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह चौहान, शिक्षक राजेंद्र कुमार व अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्र/छात्रा को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक 1000 रुपये मासिक दिया जाता है। शिवानी के अलावा सल्ट ब्लॉक से 4 और बच्चों का इसी छात्रवृत्ति के लिए चयन हुआ है, जिसमें कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज देवायल, लक्ष्य घुरानी राजकीय इंटर कॉलेज देवायल, मोहित भंडारी राजकीय इंटर कॉलेज नेवलगांव तथा आयुष कोटनाला राजकीय इंटर कॉलेज हिनौला शामिल हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने सभी बच्चों को बधाई दी है।