जसपुर में बहुउद्देशीय शिविर में आये 85 शिकायती मामले : हिमांशु खुराना

0
142

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर में आयोजित बृहद बहुउद्देशीय शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्डों की जांच, विधवा पेंशन, वृ(ा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान पेंशन, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, श्रम विभाग, मनरेगा कार्ड पर कार्य न मिलने एवं पतरामपुर क्षेत्र से गुलदार को पकड़ने आदि के मुद्दे छाए रहे।

कलियावला रोड़ स्थित ब्लाॅक कार्यालय में आयोजित शिविर में सीडीओ हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता ने पहुंच कर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें अधिकांश शिकायतों का सिलसिला राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, श्रम विभाग, नगर पंचायत महुआडाबरा /नगर पालिका जसपुर, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय, पीएम आवास योजना, मंडी समिति द्वारा ग्राम गढ़ीनेगी में बनाई गई अधूरी सड़क को पूरी बनाने तथा बीपीएल राशन कार्डो की जांच एंव पतरामपुर क्षेत्र में गुलदार को पकड़वाने आदि का मुद्दा छाया रहा।

शिविर में 85 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से कुछ शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निपटारा करा दिया गया और बाकी शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। शिविर में क्षेत्र के दिव्यांगों को 14 यूडी आईडी कार्ड वितरण किए गए तथा 12 वृद्धा पेंशन, 8 विधवा, 2 विकलांग, 1 परित्याग, 1 किसान पेंशन स्वीकृत की गई और 34 फार्म स्वीकृति हेतु कार्रवाई की जाएगी।

शिविर में ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर ने बीपीएल कार्ड जांच कराने, भाजपा नेता मुकेश कुमार ने विद्या मंदिर स्कूल महुआडाबरा के सामने क्षतिग्रस्त सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाने, ग्राम नारायणपुर निवासी अंकित कुमार ने अपने मकान से 11 हजार की विद्युत लाइन हटाने, ग्राम मेघावाला में पंचायत घर निर्माण कराने, विकलांग को ई-रिक्शा दिलाने, ग्राम गढ़ीनेगी में पिचिंग लगाने आदि समस्याएं सीडीओ और एसडीएम सुंदर सिंह के समक्ष रखीं।

समाज कल्याण दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार ने प्रत्येक मंगलवार को ब्लाॅक कार्यालय में श्रम कार्ड बनाए जाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने जनता से केंद्र एवं राज्य सरकार किचन कल्याणी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

शिविर में कृषि विभाग उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला समूह, बाल विकास परियोजना विभाग, श्रम विभाग आदि विभागों ने अपने स्टाल लगाकर क्षेत्रीय जनता को जानकारी दी।

इस अवसर पर विधायक आदेश चैहान, पूर्व विधायक डाॅक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, मुकेश कुमार, शीतल जोशी, डाॅक्टर सुदेश चैहान, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनोज पाल, ब्लाॅक प्रमुख संदीप कौर समेत सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here