10 किलो गांजे केे साथ शिवलालपुर का युवक गिरफ्तार

3
310

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए अवैध गांजे के साथ शिवलालपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन तथा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दिनांक 18.08.2024 को शिवलालपुर, रामनगर निवासी राम मोहन पुत्र सूरज पाल (25 वर्ष) को चोरपानी, रेलवे मैदान में 10 किलो 160 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

राम मोहन के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेया कर दिया।

पुलिस टीम में एसएसआई मनोज नयाल, हे.कां नसीम अहमद, कां. महबूब आलम तथा ललित आदि शामिल थे।

3 COMMENTS

  1. you’re really a good webmaster. The web site loading speed is incredible. It seems that you’re doing any unique trick. Also, The contents are masterwork. you have done a fantastic job on this topic!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here