श्रीराम मन्दिर निर्माण हेतु विश्नोई सभा ने दिये 51 हजार

0
150

काशीपुर (महानाद) : आज दिनांक 9 फरवरी 2021 को विश्नोई समाज की एक बैठक आवास विकास स्थित गुरु जंभेश्वर पार्क में हुई। जिसमे विश्नोई सभा द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपए का चैक जिला प्रचारक सौरभ, विभाग सेवा प्रमुख अरविंद राव, सह नगर कार्यवाह आदर्श चैधरी, प्रांत मार्ग प्रमुख अग्रपाल यादव तथा राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री विनय रोहेला को श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किया गया।

बैठक में विश्नोई सभा के संरक्षक भीम सिंह विश्नोई, विश्नोई सभा के अध्यक्ष राम कुमार विश्नोई, उपाध्यक्ष सतीश कुमार विश्नोई, शिव कुमार विश्नोई, ओमप्रकाश विश्नोई, राजवीर विश्नोई, योगेश विश्नोई, चरन सिंह विश्नोई, हिमांशु विश्नोई एडवोकेट, संजय रोहेला एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here