जसपुर : एसआई भूमिका पांडे की सख्ती के बाद दुष्कर्म के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

0
448

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जांच अधिकारी की सख्ती बरतने के बाद दुष्कर्म का एक आरोपी कोतवाली में आत्मसमर्पण करने पहंुच गया। जहां पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बता दें कि 20 जनवरी 2021 को मौहल्ला गुजरातियान निवासी एक युवती ने मौहल्ला डहरिया, निकट रहमानिया मैरिज हॉल निवासी दानिश पुत्र अशरफ पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दानिश ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। मामले में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर कोतवाल ने एसआई भूमिका पांडे को जांच सौंपी थी।

एसआई भूमिका पांडे ने बताया कि मामले के पटाक्षेप के लिए दोनों पक्षों में कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन विफल रही। उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। पकड़े न जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। बीते रोज दानिश ने कोतवाली पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया जिसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here