श्रीराम इंस्टीट्यूट में धामधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

0
246

काशीपुर (महानाद) : श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में, विद्यालय के डायरेक्ट प्रेसिडेंट और प्रधानाचार्य मौजूद रहे। बीएड फर्स्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मिलकर शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा शिक्षकों के महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन सुरभि बंसल द्वारा किया गया।

सबसे पहले प्रेसिडेंट ने फिर डायरेक्टर ने अपने आशीष वचनों के साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इसी के साथ विद्यालय द्वारा फोर्थ सेमेस्टर के एक विद्यार्थी अवतार सिंह के डायरेक्ट इंटर्नशिप के द्वारा विद्या मंदिर विद्यालय मे नियुक्ति की घोषणा की गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आगे के विद्यार्थियों का भी मार्गदर्शन किया गया। सभी छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला विभिन्न कविताओं, गीतों तथा विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने भावों को प्रकट किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रेसिडेंट रविन्द्र कुमार, डायरेक्टर योगराज सिंह, प्रधानाचार्य एसएस कुशवाह, डिपार्टमेंट की एचओडी सुनीता शर्मा, शाजिया खान, शिप्रा शर्मा, सोमेश शर्मा, अर्चना शर्मा, डॉक्टर रविंद्र ठाकुर, डॉक्टर योगेश आदि शिक्षक तथा बीएड फर्स्ट सेमेस्टर के सभी छात्र शिवा, अनीता, गीता, दिशा सामंत, उन्नति, दिनेश, पूजा, मीनाक्षी, गुरप्रीत, वर्तिका, नेहा, निर्मला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here