प्रदीप फुटेला
काठमांडू (महानाद) : हिंदू महिलाओं के महान पर्व तीज के अवसर पर हुए गायिका पूजन काफले इस साल भी मूल तीज गीत ‘हे आमा भन्न मिलेन’ बाजार म लेकर आई हैं। इस गाने में लोकप्रिय मॉडल स्मारिका ढकाल और संस्कृति और एलिजा के साथ काफले की आवाज, शब्द और लय शामिल हैं।
वीडियो का निर्देशन प्रबीन थापा द्वारा किया गया है, छायांकन सरोज शाही द्वारा किया गया है और इसका संपादन निरजन केसी द्वारा किया गया है। यह गाना उस स्थिति में भी मौलिक और सामाजिक परिवेश के लिए उपयुक्त है, जब बाजार में तीज गीत संगीत के नाम पर कुछ फूहड़ और फूहड़ गाने मौजूद हैं। इस गाने को पूजन काफले यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।