बाग में बैठ कर बना रहे थे बड़ी कोठी में चोरी की योजना, 5 नशेड़ी 5 चाकूओं के साथ गिरफ्तार

0
1264

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने बाग में बैठकर चोरी की योजना बना रहे 5 चोरों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशा तस्करों एवं नशेड़ीयों के विरुद्ध अभियान के तहत कल रात्रि में चोरी की योजना बनाते हुये 5 नशेड़ियों को नाजायज रमपुरिया चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ काशीपुर वीर सिंह ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे स्मैक एवं इंजेक्शन के नशे के आदी हैं। इसी नशे के शौक को पूरा करने के लिए छोटी-मोटी चोरी व छिनौती की घटनाओं को अंजाम देकर चोरी का समान औने पौने दामों में बेचकर अपने नशे के शौक को पूरा करते हैं। कल मध्य रात्रि में काशीपुर के सरकारी अस्पताल के पीछे स्थित आम के बाग में बैठकर उक्त नशेड़ी नाजायज चाकूओं से लैस होकर किसी बड़ी कोठी में चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जिन्हें प्रभारी चौकी कटोराताल एसआई नवीन बुधानी ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। सभी के पास से 1-1 नाजायज रमपुरिया चाकू बरामद हुआ है।

नाम पता अभियुक्तगण –
1- आदिल पुत्र बुंदू निवासी मौहल्ला काजीबाग, काशीपुर
2- शाने आलम पुत्र मौहम्मद अली निवासी मौहल्ला कटोराताल, काशीपुर
3- सोनू सिंह पुत्र लच्छू सिंह निवासी ग्राम बैंतखेड़ी, बाजपुर
4- शाकिर पुत्र रशीद अहमद निवासी काली बस्ती, मौहल्ला अल्ली खां, काशीपुर
5- मौहम्मद फैजान पुत्र शकील निवासी हाते वाली मस्जिद के पीछे, मौहल्ला अल्ली खां, काशीपुर

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, कां. प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल तथा सुरेंद्र शामिल थे।