spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक : 300 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने शराब तस्करी पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 10 टायरा ट्रक में 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर उक्त शराब को चंडीगढ़ से बिहार लेकर जा रहा था।

आपको बमा दें कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत सीमांत थानों सहित समूचे जनपद में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में चौकी लण्ढौरा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष इनपुट के आधार पर एक 10 टायरा ट्रक से कैमिकल की आड़ में ले जायी जा रही 300 पेटी शराब (हरियाणा ब्रांड सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की) बरामद की।

पूछताछ में आरोपी रविरंजन कुमार राय पुत्र लखिन्द्र राय निवासी सुन्दरपुर, बिरियापुर, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार ने बताया कि यह शराब वह चंडीगढ़ से लेकर बिहार के लिए चला था ताकि शराबबंदी में मोटा मुनाफा कमाया जा सके। उसके पास शराब की जगह कैमिकल का बिल पाया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles