एसओजी ने पकड़ी 30 लाख की अवैध शराब, काशीपुर में रहने वाला एक गिरफ्तार

0
231

रुद्रपुर (महानाद) : एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 30 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ शुक्ला फार्म के सामने से शराब तस्कर शिवांक चौधरी उर्फ डब्बू पुत्र नरेश सिंह निवासी कुकरझुन्डी, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद, यूपी हाल निवासी सुभाष नगर, निकट शनि मंदिर, काशीपुर की किराये की दुकान से विभिन्न ब्रांड की पंजाब मार्का 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
अभियुक्त शिवांक चौधरी को आज सोमवार को एसओजी टीम द्वारा जाफरपुर तिराहा, काशीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। शिवांक द्वारा बरामद माल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताये गई है। पूछताछ करने पर शिवांक ने बताया कि वह मौका देख कर मांग के अनुसार धीरे धीरे अपने वाहनों में उक्त गोदाम से शराब ले जाकर लोगो को सप्लाई करता था। बरामद शराब के नकली होने की भी सम्भवना है। जिसे परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून भिजवाया जायेगा।
वहीं, दुकान स्वामी जगवीर सिंह नेगी पुत्र राजेंद्र सिंह नेगी निवासी शुक्ला फार्म, किच्छा बायपास, तीन पानी, थाना ट्रांजिट कैंप, जनपद उधम सिंह नगर ने पूछताछ करने पर बताया कि अंग्रेजी शराब रखने हेतु यह दुकान शिवांक चौधरी को वर्ष 2017-18 में आबकारी की बिक्री हेतु प्रतिमाह 9,000 रूपये किराए पर दी गई थी परन्तु वर्ष 2018 दिसंबर के बाद उक्त शिवांक चौधरी द्वारा न ही उक्त गोदाम से शराब हटाई गई और न ही दुकान का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया गया। शिवांक चौधरी गुपचुप तरीके से दुकान में आकर 8-10 पेटी प्रत्येक सप्ताह ले जाते रहता था। किराया मांगने पर आनाकानी करता था।
बरामद माल का विवरण – ब्रांड ओल्ड एरा कुल 124 पेटी, ब्रांड क्वीन नाईट कुल 124 पेटी, ब्रांड वाइल्ड बीस्ट कुल 120 पेटी, ब्रांड लंदन स्ट्रीट कुल 32 पेटी कुल – 400 पेटी , कीमत लगभग 30 लाख रुपये।
पुलिस टीम में एसओजी/एडीटीएफ प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, कां. प्रभात चैधरी, धर्मवीर, प्रमोद कुमार, पंकज बिनवाल, भूपेंद्र सिंह, विनोद कन्याल, संतोष, गोकुल टम्टा, कुलदीप, नीरज शुक्ला, ललित कुमार, भूपेंद्र आर्य, विनय कुमार, मुकेश कुमार, महिला कां. अरुणा, कंचन तथा चालक मदन लाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here