सोनू की बीबी के प्यार में अंधे सोनू ने की थी सोनू की हत्या

0
163

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : केटरिंग कारोबारी सोनू गुप्ता की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने सोनू सैनी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि केटरिंग कारोबारी सोनू गुप्ता की लाश रविवार को दानिश के बगीचे में मिली थी। जिसके बाद मृतक के भाई सर्वेश गुप्ता पुत्र तेजपाल गुप्ता निवासी उजालानगर, थाना वनभूलपुरा, नैनीताल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर एफआईआर नंबर-202/21 धारा 302 आईपीसी बनाम सोनू सैनी पुत्र चौखे लाल निवासी सती कालोनी, वनभूलपुरा दर्ज कर जांच शुरु की गई।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी डाॅ. जगदीश चंद्र ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने घटनास्थल व मृतक सोनू गुप्ता के घर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा सोमवार को अभियोग में नामजद अभियुक्त सोनू सैनी (28 वर्ष) पुत्र चैखे लाल मूल निवासी छितौनी रोड, गांव सैफनी, तहसील-शाहबाद, थाना सैफनी, जिला रामपुर, उ.प्र. हाल निवासी सती कालोनी, थाना वनभूलपुरा को मुखबिर की सूचना पर आंवला गेट चैकी के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरा अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 12 जून 2021 को रात्रि लगभग 8.30 बजे वह उजालेश्वर मन्दिर के पास घूम रहा था। इतने में उसे मृतक सोनू गुप्ता मिला। मृतक सोनू ने शराब पी रखी थी। वह मृतक सोनू से बात करते-2 कबाड़ के सामने, रोड किनारे पहुंच गये। वहां पहुंचकर मृतक सोनू गुप्ता ने सोनू सैनी से कहा कि मेरी पत्नी से दूर हो जा नहीं तो मैं तेरा मर्डर कर दूँगा। जिस पर अभियुक्त सोनू सैनी मृतक सोनू गुप्ता को प्यार से बहला फुसलाकर दानिश के बगीचे मे ले गया। वहां पर मृतक सोनू गुप्ता व अभियुक्त सोनू सैनी ने बैठकर बातचीत की लेकिन मृतक सोनू गुप्ता अभियुक्त से गाली गलौच करने लगा तथा उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जिस पर अभियुक्त सोनू सैनी ने अपने मोबाइल से नन्नू उर्फ नन्हें अंसारी और कुवंर सैन को बताया कि मेरा दानिश के बगीचे में झगडा हो रहा है, तुम लोग आ जाओ। इतने में मृतक सोनू गुप्ता और ज्यादा गाली बकने लगा तो अभियुक्त सोनू सैनी ने अपने अगोंछे से पीछे से जाकर फंदा लगाकर सोनू गुप्ता का गला घोंट दिया।
अभियुक्त ने मृतक सोनू गुप्ता के गले में फंदा डालकर मार दिया था, कि इतने में नन्नू उर्फ नन्हे अंसारी और कुंवर सैन आ गये और मुझसे कहने लगे कि ये तूने क्या कर दिया इस पर अभियुक्त सोनू सैनी ने कहा कि पता नहीं मेरे से क्या हो गया। अब तुम लोग मेरा साथ दो। किन्तु नन्नू उर्फ नन्हे अंसारी और कंुवर सैन दोनों तेज कदमों से बरेली रोड की ओर चले गये। अभियुक्त सोनू सैनी द्वारा बताया गया कि मैं प्यार में अंधा हो गया था। मंैने ही सोनू गुप्ता की हत्या की है तथा जिस गमछे (अंगोछे) से मैंने उसका गला घोटा था। जिसके बाद अभियुक्त सोनू सैनी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा (अंगोछा) व घटना के समय पहने कपड़े जीन्स व कमीज बरामद किया गया।
पुलिस टीम में निरीक्षक एसओजी, सुधीर कुमार (एसओजी, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा प्रमोद पाठक, एसआई दान सिंह मेहता, बलवन्त सिंह कम्बोज, कुमकुम धानिक, कां. अमनदीप सिंह, संजय साहनी, विरेन्द्र सिंह रावत शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here