कोटद्वार से जल्द ही अब दिल्ली का सफर होगा आसान, इस दिन से होगा नई ट्रैन का संचालन…

0
280

उत्तराखंड से जल्द ही अब दिल्ली का सफर आसान होने वाला है। बीते लंबे वक्त से दिल्ली और कोटद्वार के बीच ट्रेन चलाने की मांग को स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही दिल्ली से कोटद्वार के लिए ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है। कोटद्वार रेलवे स्टेशन व ट्रैक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। जिसके बाद बताया जा रहा है कि इस नई एक्सप्रेस ट्रेन को इसी माह से शुरू किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लंबे समय से बंद पड़ी मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन की भरपाई के लिए जल्द ही नई ट्रेन चलने वाली है, जिसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिल चुकी है। यह कोटद्वार से दिल्ली के बीच दूसरी सीधी एक्सप्रेस सेवा होगी। जिसके संचालन से लोगों के समय और पैसे दोनों में बचत होगी। मुरादाबाद रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) राजकुमार सिंह ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन, ट्रैक व स्टेशन के भवनों का गहनता से निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि इसी माह के अंतिम सप्ताह तकनई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि यह ट्रेन कोटद्वार से रोजाना रात को 10 बजे नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए प्रात: 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी। जबकि आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09:45 बजे चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। कोटद्वार से यह ट्रेन रात्रि 11:50 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी, जबकि आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन के नजीबाबाद स्टेशन पर पहुंचने का प्रस्तावित समय तड़के 02:55 बजे रखा गया है।

गौरतलब है कि कोटद्वार से दिल्ली के बीच मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन चलती थी, जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी। इसके बाद दोबारा से इस ट्रेन का संचालन नहीं किया गया।इसकी वजह से कोटद्वार के स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। व्यापारियों और स्थानीय लोगों को जरूरी काम के लिए बस से दिल्ली जाना पड़ता है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here