काशीपुर : आसाम की लड़की को स्पा सेंटर में काम देने के बहाने करवाना चाहते थे देह व्यापार, चढ़े पुलिस के हत्थे

0
273

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने यहां आसाम की एक लड़की को स्पा सेंटर में काम दिलाने के नाम पर देह व्यापार के धंधे में धकेलने के आरोप में पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। जबकि स्पा सेंटर संचालक फरार होने में कामयाब हो गयज्ञ।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी/सीओ एपी कोंडे न बताया कि आसाम निवासी एक युवती ने थाने में आकर बताया कि सपना विश्वकर्मा पत्नी इशाक उर्फ डेविड निवासी 662, नीर विहार, मदनपुर दबास उत्तरी दिल्ली, उसे यहां एक स्पा सेंटर में काम करने के लिये लेकर आयी थी। लेकिन पार्लर में सपना विश्वकर्मा व मसाज पार्लर के स्वामी द्वारा उसे पार्लर में देह व्यापार करने व गन्दे कामों के लिये उत्प्रेरित कर रहे थे। जब उसने इस काम के लिए मना किया तो सपना के पति डेविड ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट की गई।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर सं. 536/2021 धारा 354/323/242/120बी आईपीसी व 5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर तथा एएसपी/सीओ काशीपुर के आदेश से प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी द्वारा एसएसआई प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में एसआई बीना पपोला के द्वारा आज दिनाक 10.12.2021 को रेलवे स्टेशन, काशीपुर से मुखबिर की सूचना पर सपना विश्वकर्मा व उसके पति इशाक उर्फ डेविड को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह युवती को अनैतिक देह व्यापार में पैसा कमाने के लिये लेकर आये थे।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, बीना पपोला, रूबी मौर्या, कां. मनोज कुमार, महेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह तथा रिचा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here