रुद्रपुर (महानाद) : तस्लीम जहां हत्याकांड की जांच के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने एसआईटी का गठन किया है। हांलाकि पुलिस हत्यारोपी को पहले ही दिनांक 14/08/2024 को जेल भेज चुकी है। लेकिन परिजनों व अन्य लोगों द्वारा पुलिस पर गलत खुलासे का आरोप लगाकर लगातार प्रोटेस्ट किया जा रहा है।
उक्त मामले में लोगों की आवाज को सुनते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने एक एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी द्वारा घटना के संबंध में अलग-अलग विभिन्न पहलुओं पर विवेचना कर ठोस तकनीकी तथा भौतिक साक्ष्य संकलित किये जायेंगे।
गठित एसआईटी के पर्यवेक्षण अधिकारीकृ पुलिस अधीक्षक अपराध/ ट्रैफिक ऊधम सिंह नगर होंगे तथा एसआईटी के प्रभारी अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व टीम प्रभारीकृक्षेत्राधिकारी रुद्रपुर होंगे। एसएसपी द्वारा एसआईटी में नियुक्त सभी अधिकारियों को घटना के सभी पहलुओं पर गहन विवेचना तथा घटना की हाई क्वालिटी फॉरेंसिक जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अपराध/ट्रैफिक ऊधम सिंह नगर एसआईटी द्वारा की जा रही कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।