रुद्रपुर (महानाद) : आज दिनांक 12.04.2025 को एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन, रुद्रपुर के सभागार में सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी, जिसमें विगत माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों तथा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी। गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजी, पारिवारिक व अन्य प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनकी समस्याओं का समाधान करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
एसएसपी मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आम जनता से मधुर व्यवहार बनाने हेतु निर्देशित किया तथा विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों की बरामदगी व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।
गोष्ठी में –
– पुलिस मुख्यालय व रेन्ज स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों में शत प्रतिशत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
– समस्त थाना प्रभारियों को भीड़/भाड़, संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की गश्त, पिकेट, चीता आदि ड्यूटियां लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
– समस्त थाना प्रभारियों को नियमित रुप से चेकिंग अभियान चलाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
– सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारियों को यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाये जाने तथा बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
– नशे तथा साइबर अपराध से लोगों को बचाये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किए जाने, बाहरी व्यक्तियों/किरायेदार सत्यापन अधिक से अधिक किए जाने, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, बीएनएस/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने, साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ऑनलाईन जीडी/ सभी पोर्टलों को शत प्रतिशत भरे जाने, लम्बित मालों/अभियोगों/ विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।
इस दौरान एसपी निहारिका तोमर, एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द्र शर्मा सहित जिले भर के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।