रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर ने कई दरोगाओं के तबादले कर दिये हैं।
थानाध्यक्ष नानकमत्ता देवेन्द्र गौरव को थानाध्यक्ष झनकईया बनाया गया है
एसएसआई किच्छा उमेश कुमार को थानाध्यक्ष नानकमत्ता बनाया गया है।
एसएसआई काशीपुर सतीश शर्मा को एसएसआई किच्छा बनाया गया है।
थानाध्यक्ष झनकईया अनिल जोशी को एसएसआई काशीपुर बनाया गया है।