एसएसपी ने किया दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड

0
99

रिम्पी बिष्ट

नैनीताल (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि बीती 2 सितंबर को हल्द्वानी क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि फायरिंग के आरोपियों का वाहन मंडी चौकी स्थित मोतीनगर बैरियर से गुजरा था। लेकिन पुलिसकर्मी ने वाहन चेक ही नहीं किए।

वहीं विगत 6 सितंबर को काठगोदाम क्षेत्र से एक इनोवा कार चोरी हो गई थी। इस मामले में भी जांच में यही तथ्य सामने आए कि संबंधित वाहन मोतीनगर बैरियर से गुजरा, परंतु इस बार भी यहां तैनात पुलिस कर्मी ने वाहन चेक करने की जहमत नहीं उठाई।

जिस पर दोनों मामलों में लापरवाह पाए गए सिपाही रणवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया

उधर, भीमताल थाने में तैनात सिपाही सुन्दर लाल शराब के नशे में धुत होकर हल्द्वानी कोर्ट में पहुंचा और बाहर गिर पड़ा। इससे पुलिस की छवि खराब हुई है। पद पर रहते हुए अनुशासहीनता व लापरवाही बरती। वहीं उस पर थाना परिसर स्थित आवास में रह रहे बृजेश कुमार के परिवार के साथ अमर्यादित आचरण करने का आरोप भी लगा है। जिसके बाद सुंदरलाल को सस्पेंड कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here