एसएसपी ने जसपुर/काशीपुर के तीन सहित 25 पुलिसकर्मियों के किये ट्रांसफर

0
600

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने 25 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किये हैं।

कां. कपिल कुमार को नानकमत्ता से सितारगंज, आशीष जोशी को गदरपुर से सूर्या चौकी, मोहित वर्मा को सितारगंज से ट्रांजिट कैंप, गिरीश मठपाल को नानकमत्ता से काशीपुर ट्रांसफर किया है।

कां. अवधेश कुमार को खटीमा से जसपुर, सरिता विश्वकर्मा को सितारगंज से पंतनगर, रमेश बंग्याल को खटीमा से आईटीआई, सुरेश सिंह निल्वाल को रुद्रपुर से आईटीआई ट्रांसफर किया है।

कां. चन्दन सिंह को गदरपुर से सूर्या चौकी, अंजू रानी को काशीपुर से अभि. का. जसपुर तथा पुष्पांजलि को अभि. का. जसपुर से अभि. का. काशीपुर, नरेंद्र सिंह कन्याल को गदरपुर से पंतनगर, अजरा खातून को नानकमत्ता से झनकईया, संजय गहतोड़ी को ट्रांजिट कैंप से झनकईया भेजा है।

कां. अजय पाल को जसपुर से रुद्रपुर, उमेश डांगी को जसपुर से रुद्रपुर, जगदेव सिंह को सिडकुल चौकी से जसपुर, इन्द्र सिंह को पुलभट्टा से सीसीटीएनएस बाजपुर भेजा गया है।

कां. हरीश सिंह, प्रवीण कुमार तथा देवेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से रुद्रपुर, विजयपाल को पुलिस लाइन से नानकमत्ता तथा दिवाकर सिंह, रविन्द्र रावत तथा राजीव चन्द्रा को पुलिस लाइन से सितारगंज ट्रांसफर किया गया है।

Transfer-List

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here