एसएसपी ने किये 1 इंस्पेक्टर व 11 दरोगाओं के तबादले

0
610

महानाद डेस्क : एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने 1 इंस्पेक्टर व 12 दरोगाओं के तबादले कर दिये हैं।

कल मंगलवार को एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने तबादलों का आदेश जारी कर दिया।

कोतवाल पौड़ी नंद किशोर भट्ट को एसएसपी कार्यालय का वाचक बनाया गया है।

थानाध्यक्ष कालागढ़ अमरजीत सिंह को कोतवाल पौड़ी तथा कोतवाली पौड़ी में तैनात एसएसआई संतोष पैथवाल को थानाध्यक्ष रिखणीखाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसआई संजीव ममगाईं को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष कालागढ़ बनाया गया है। थानाध्यक्ष रिखणीखाल अरविंद कुमार को एसएसआई लक्ष्मणझूला बनाया गया है।

एसआई हेमकांत सेमवाल को कोतवाली पौड़ी का एसएसआई, एसएसआई थाना लक्ष्मणझूला अनिल चौहान को प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चीला बनाया गया है।

एसआई राजीव उनियाल को लक्ष्मणझूला से रिखणीखाल, एसआई दिनेश कुमार को पुलिस लाइन पौड़ी से थाना सतपुली भेजा गया है।

एसआई दीपारानी को थाना रिखणीखाल से कोतवाली लैंसडाउन, एसआई प्रेमा कांडपाल को पुलिस लाइन पौड़ी से कोतवाली श्रीनगर भेजा गया है।

एसआई मनोज रावत को थाना सतपुली से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बाजार कोतवाली पौड़ी का प्रभार दिया गया है।

उक्त सभी सभी पुलिस अधिकारियों को नए तैनाती स्थल पर तत्काल ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here