तबादले : एसएसपी ने कर दिये 19 दरोगाओं के ट्रांसफर

2
583

हरिद्वार (महानाद) : एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने 12 चौकी प्रभारियों सहित 19 दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिए।

प्रभारी चौकी बाजार, ज्वालापुर आशीष नेगी को प्रभारी चौकी सप्तऋषि, हरिद्वार बनाया गया है चौकी प्रभारी सप्तऋषि शैलेंद्र ममगाई को प्रभारी चौकी लखनौता, थाना झबरेड़ा बनाया गया है।

लखनौता, थाना झबरेड़ा नीरज को कोतवाली मंगलौर भेजा गया है। कोतवाली रानीपुर में तैनात सुनील रमोला को प्रभारी चौकी सोत-ए, कोतवाली गंगनगर बनाया गया है।

प्रभारी चौकी सोत-ए, कोतवाली गंगनगर आनंद मेहरा को शहर कोतवाली की मायापुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। मायापुर चौकी प्रभारी देवेंद्र पाल को कोतवाली रानीपुर भेजा गया है।

प्रभारी चौकी हरकी पैड़ी संजीव चौहान को प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली मंगलौर बनाया गया है। प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली मंगलौर प्रदीप राठौर को प्रभारी चौकी हरकी पैड़ी बनाया गया है

प्रभारी चौकी नारसन, मंगलौर देवेन्द्र तोमर को प्रभारी चौकी बाजार, ज्वालापुर बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात ध्वजवीर को प्रभारी चौकी नारसन, मंगलौर बनाया गया है।

थाना झबरेड़ा में तैनात नवीन को प्रभारी चौकी तहसील, गंगनहर बनाया गया है। प्रभारी चौकी तहसील, गंगनहर विपिन कुमार को कोतवाली रुड़की भेजा गया है।

कोतवाली मंगलौर में तैनात अंशुल अग्रवाल को प्रभारी चौकी इंड. एरिया, कोतवाली नगर बनाया गया है। प्रभारी चौकी इंड. एरिया, कोतवाली नगर अर्जुन सिंह को कोतवाली मंगलौर भेजा गया है।

थाना बहादराबाद में तैनात सुधांशु कौशिक को प्रभारी चौकी फेरूपुर, थाना पथरी बनाया गया है। प्रभारी चौकी फेरूपुर, थाना पथरी नवीन चौहान को प्रभारी चौकी बाजार, लक्सर बनाया गया है।

कोतवाली ज्वालापुर में तैनात प्रदीप कुमार को कोतवाली गनर भेजा गया है। कोतवाली रानीपुर में तैनात अमित नौटियाल को थाना कनखल भेजा गया है। थाना बहादराबाद में तैनात राकेश कुमार को कोतवाली रुड़की भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here