महानाद डेस्क : एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने देर रात्रि 3 इंस्पेक्टरों व 43 सब इस्पेक्टरों के ट्रांसफर कर दिये हैं।
सीआईयू प्रभारी ऐश्वर्या पाल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर बनाया गया है।
प्रभारी साइबर सेल दिगपाल सिंह कोहली को सीआईआयू हरिद्वार भेजा गया है। गंगनहर कोतवाल गोविंद कुमार को साइबर सेल प्रभारी बनाया गया है।
एसआई रफत अली को मंगलौर कोतवाली में एसएसआई बनाया गया हे।
एसएसआई मंगलौर धर्मेंद्र राठी एसएसआई रुड़की बनाया गया है।
एसएसआई रुड़की अभिनव शर्मा को एसआईएस शाखा हरिद्वार भेजा गया है।
एसआई मनोहर लाल को पुलिस कार्यालय से एसएसआई रानीपुर बनाया गया है।
एसएसआई रानीपुर नितिन चौहान को एसएसआई ज्वालापुर बनाया गया है।े
एसआई सुभाष को कोतवाली मंगलौर से एसआईएस शाखा हरिद्वार भेजा गया है।
एसआई गगन मैठानी को थाना कनखल से प्रभारी चौकी लालढांग, श्यामपुर बनाया गया है।
प्रभारी चौकी चंदीघाट एसआई अशोक को प्रभारी चौकी काली नदी, थाना भगवानपुर बनाया गया है।
प्रभारी चौकी काली नदी विनय मोहन द्विवेदी को थाना खानपुर भेजा गया है।
एसआई राजेंद्र पुजारा को पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी रोड़ी वाला की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रभारी चौकी रोड़ीवाला यशवीर नेगी को प्रभारी चौकी बाजार थाना बहादराबाद बनाया गया है।
प्रभारी बाजार चौकी प्रदीप राठौर को प्रभारी चौकी कस्बा, मंगलौर बनाया गया है।
एसआई ऋषिपाल सैनी को एसआईएस शाखा से प्रभारी जेल चौकी थाना सिडकुल बनाया गया है।
एसआई नवीन नेगी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सुमननगर, कोतवाली रानीपुर बनाया गया है।
एसआई समीप पांडेय को साईबर सेल से प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर बनाया गया है।
प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर एसआई प्रदीप रावत को साइबर सेल भेजा गया है।
प्रभारी चौकी सोत बी नितिन बिष्ट को को प्रभारी चौकी इकबलपुर बनाया गया है।
थाना कलियर में तैनात अंशु चौधरी को प्रभारी चौकी सोत बी बनाया गया है।
प्रभारी चौकी मायापुर विक्रम बिष्ट को प्रभारी चौकी चंडीघाट बनाया गया है।
थाना श्यामपुर में तैनात देवेंद्र पाल को प्रभारी चौकी मायापुर बनाया है।
कोतवाली मंगलौर में तैनात एसआई हेमदत्त भारद्वाज को प्रभारी चौकी धनौरी बनाया गया है।
थाना कनखल में तैनात एसआई सत्येंद्र भंडारी को कोतवाली नगर भेजा गया है।
पुलिस लाइन में तैनात जहांगीर अली को एसआईएस शाखा भेजा गया है।
पुलिस लाइन में तैनात राजेश बिष्ट को एसआईएस शाखा भेजा गया है।
पुलिस लाइन में तैनात अंशुल अग्रवाल, वीरपाल और राकेश डिमरी को कोतवाली मंगलौर भेजा गया है।
पुलिस लाइन में तैनात एसआई वीरेंद्र नेगी थाना कलियर, जय सिंह थाना झबरेड़ा, मुकेश दत्त थाना भगवानपुर, कैलाश चंद कोतवाली लक्सर, अजय लाल थाना पथरी भेजा गया है।
एसआई योगेश कुमार थाना सिडकुल, अजीत डबराल थाना रानीपुर, मनोज रावत थाना कलियर भेजा गया है।
रणबीर रमोला को थाना कनखल से कोतवाली ज्वालापुर, प्रियंका नेगी को पुलिस लाइन से कोतवाली लक्सर, रचना को पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय, राजेश कुमार एएचटीयू हरिद्वार भेजा गया है।
एसआई रविंद्र सिंह को कोतवाली रुड़की से कार्यालय पुलिस अधीक्षक, प्रमोद कुमार को पुलिस लाइन से थाना पथरी, भरत को कोतवाली रानीपुर से कोतवाली नगर तथा नंदकिशोर को थाना पथरी से कोतवाली रानीपुर भेजा गया है।
Hey there just wanted to give you a quick heads up. The text in your post seem to be running off the screen in Safari. I’m not sure if this is a formatting issue or something to do with web browser compatibility but I thought I’d post to let you know. The design and style look great though! Hope you get the issue solved soon. Thanks
Hello.This post was extremely interesting, particularly because I was searching for thoughts on this topic last Saturday.