तबादले ही तबादले : एसएसपी ने कर दिये 1 दर्जन से ज्यादा तबादले

0
539
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा

नैनीताल (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने 1 दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टरों/सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिये हैं। नैनीताल

प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं इंस्पेक्टर डीआर वर्मादृको प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली बनाया गया है।

पुलिस लाईन में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश फर्त्यालदृको प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं बनाया गया है।

प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल इंस्पेक्टर हरपाल सिंहदृको प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी बनाया गया है।

प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी इंस्पेक्टर उमेश कुमार मलिकदृको प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल बनाया गया है।

थानाध्यक्ष भीमताल एसआई जगदीप सिंह नेगीदृको प्रभारी चौकी टीपी नगर बनाया गया है। प्रभारी चौकी टीपी नगर दीपक बिष्ट को थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाया गया है।

थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रादृको थानाध्यक्ष भीमताल बनाया गया है। थानाध्यक्ष खन्स्यू रोहताश सिंह को एसएसआई हल्द्वानी बनाया गया है।

कोतवाली हल्द्वानी में तैनात एसआई विजयपाल सिंह को थानाध्यक्ष खन्स्यू बनाया गया है। एसएसआई लालकुआं दीपक सिंह बिष्ट को एसएसआई हल्द्वानी बनाया गया है।

एसएसआई मल्लीताल प्रकाश सिंह मेहरादृको प्रभारी चौकी खैरना बनाया गया है। प्रभारी चौकी हंसपुर खत्ता प्रताप सिंहदृको थाना काठगोदाम भेजा गया है।

पुलिस लाइन में तैनात एसआई सुशील चंद्र जोशीदृको थाना मल्लीताल भेजा गया है। एसआई जगवीर सिंहदृको प्रभारी चौकी ओखलकांडा बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here