एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बरेली के नशा तस्करों पर की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, देखें वीडियो

0
386

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने स्वयं कमान संभालते हुए 300 अधिकारियों व पुलिसकर्मियोंके साथ बरेली जिले के अगरास, फतेहगंज पश्चिमी और आसपास के अन्य स्थानों पर नशा तस्करों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर 25 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

आपको बता दें कि बरेली जिले का फतेहगंज पश्चिमी इलाका ड्रग्स की राजधानी के रूप में मशहूर है और यहां से पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व अन्य पहाड़ी राज्यों को ड्रग्स की सप्लाई होती है। जिले में विगत दिनों में एनकाउंटर के बाद पकड़े गये नशा तस्करों ने बताया था कि ज्यादातर सप्लायर जिला बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और अगरास क्षेत्र में सक्रिय हैं।

उक्त जानकारी मिलने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने गुपचुप तरीके से क्षेत्र के कुख्यात पेडलर्स और माफियाओं को ट्रेस करवाया और उन पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए 10 मार्च की रात्रि में उधम सिंह नगर जिले के 300 अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को एकत्र कर स्वयं नेतृत्व करते हुए बरेली जिले के अगरास, फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करते हुए 25 लोगों हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद जहां बेकसूरों को छोड़ दिया गया वहीं कईं लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here