बंपर तबादले : एसएसपी ने किये जसपुर के 29, काशीपुर के 30 सिपाहियों सहित 292 तबादले

0
513

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने एक जगह पर 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर जिले के 292 सिपाहियों का तबादला कर दिया।
एसएसपी की ओर से जारी आदेश में मोहन सिंह गिरी, पूरन सिंह नेगी, हरीश चंद्र, रमेश चंद्र बग्याल, सुभाष सिंह, पुष्कर सिंह रावत, शंकर टम्टा, भुवनेश्वर सिंह, सतीश चन्द्र, दिलीप बोनाल को काशीपुर से खटीमा तथा रमेश चंद्र सती, गणेश पौडवाल, देवराज सिंह, कृपाल सिंह तथा सुरेश कुमार को काशीपुर से पंतनगर, जगमल सिंह, सुरेश टम्टा, सुरेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार को काशीपुर से दिनेशपुर, प्रमोद जोशी, जगमोहन सिंह, केदार सिंह, प्रहलाद सिंह, ईश्वरी दत्त शर्मा, विजय कुमार, देवेन्द्र गोस्वामी, अरुण नयाल, कुलदीप सिंह रावत, संजय जलाल, किशोर कुमार तथा पूरन गिरी को काशीपुर से किच्छा भेजा गया है।
वहीं, जसपुर के संजीव कुमार, मनमोहन सिंह रौतेला, रमेश चंदौला, चमन सिंह, गणेश राम, मुदस्सिर आजम, ऋशभ आर्या, रामपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह बोरा तथा राजेश चन्द्र को रुद्रपुर, अमर सिंह, ललित शर्मा, शेखर वनकोटी, हीरा सिंह, प्रवेश गुप्ता तथा रामेश्वर प्रसाद को किच्छा एवं दयाकिशन सती, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, दान गिरी, विनीत कुमार, हिम्मत सिंह, मनोज कुमार, टोनेश त्यागी को सितारगंज तथा कपिल कुमार, बच्चीराम, भुवन भट्ट, देवेन्द्र प्रसाद तथा गिरीश मठपाल को नानकमत्ता भेजा गया है।
देखें पूरी लिस्ट –
Transfer-List-Constable

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here