काशीपुर : एआरटीओ में तैनात रहे राज्य आंदोलनकारी जसवीर सिंह ने खुद को मारी गोली

0
4335

काशीपुर (महानाद) : एआरटीओ में तैनात रहे पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष एवम राज्य आंदोलनकारी जसवीर सिंह ने खुद को कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें गंभीर हालत में एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनकी गम्भीर हालत देखते हुए रेफेर कर दिया गया।

बता दें कि एआरटीओ में तैनात रहे रामनगर रोड, काशीपुर निवासी जसवीर सिंह ने आज सुबह अपने निवास पर अपनी कनपटी से सटाकर गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल जसवीर को तत्काल उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित सहोता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।