आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने 73वें स्थापना दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय परिसर, सरकारी अस्पताल, एसडीएम कार्यालय, थाना आईटीआई में 73 प्रकार के 73 औषधीय पौधे लगाए।
इस मौके पर जिला संयोजक करन भारद्वाज ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो व्यक्तित्व के निर्माण का कार्य करता है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा, महाविद्यालय प्रभारी डॉ. देवराज मिश्रा, डॉ. सविता पांडे, डॉ. आशा राणा, डॉ. राघव झा , डॉ. आदित्य प्रकाश, डॉ. नीरज शुक्ल, डॉ. शक्ति सिंह राणा एवं कार्यकर्ताओं में सजल मल्होत्रा, नवनीत चैहान आदि मौजूद थे।