एसएसपी ऊधम सिंह नगर का सख्त संदेश, नहीं बख्शे जायेंगे कमीशनखोर

0
4326

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सश्त संदेश देते हुए कहा है कि कमीशनखोरों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से लाभार्थियों को सहायतार्थ आवंटित धनराशि के चैक को उपलब्ध कराए जाने के एवज में कमीशन मांगने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

आपको बता दें कि दिनांक 28.07.2024 को सोशल मीडिया एवं विभिन्न माध्यमों से एक ऑडियो वायरल हो रही है जिसमें कथित रुप से जावेद नाम का एक व्यक्ति, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से लाभार्थी भगवान दास नाम के व्यक्ति को सहायतार्थ आवंटित हुए 5 हजार रुपये के चैक के भुगतान के एवज में कमीशन के रुप में 3 हजार रुपये की मांग कर रहा है तथा भविष्य में 20 हजार रुपये का अन्य चैक दिलाने की भी बात कर रहा है।

उक्त ऑडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर विभिन्न माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। इस संबंध में राजस्व उप निरीक्षक रुद्रपुर द्वारा थाना ट्रांजिट कैंप पर तहरीर दी गई है, जिसमे मुकदमा पंजीकृत कर शीघ्र अतिशीघ्र दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप को मुकदमा पंजीकृत कर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here