जिले के चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

7
701

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के सख्त निर्देश परकृजनपद नैनीताल में सघन चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। जिले के चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं, अफवाह फैलाने वालों के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी पुलिस की कड़ी नज़र है।

आपको बता दें कि बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण मामले में में पुलिस/आरपीएफ द्वारा शांति सुरक्षा के पैगाम हेतु फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। वहीं एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश में जनपद के सभी बैरियरों, मुख्य मार्गों व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में कड़ी निगरानी –
– प्रत्येक सेक्टर में सीनियर अफ़सर स्वयं मौजूद
– दरोगा स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में टीमें मैदान में सक्रिय
– वाहन व्यक्ति सामान का सत्यापन जारी

हाई-इंटेंसिटी सुरक्षा व्यवस्था –

– पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर व आधुनिक ऑटोमेटिक असलाहों से लैस
– हर संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही
– अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण एवं सत्यापन पर विशेष फोकस
– बीडीएस व डॉग स्वाड टीम द्वारा चौकिंग की जा रही है।

जनपद के चप्पेदृचप्पे पर निगरानी कड़ी –

– सभी एंट्री एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग
– शहर के भीतरी हिस्सों में पैदल गश्त बढ़ाई गई
– भीड़भाड़, चौराहों और एंट्रीदृएग्जिट पॉइंट्स पर पुलिस की तैनाती मजबूत

सोशल मीडिया पर कड़ी नज़र –

किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक खबर या माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शांति व सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और चेकिंग में सहयोग दें।

पुलिस बल का विवरण-
ASP- 03
CO- 04
निरीक्षक- 10
उ0नि0/अ0उ0नि0 – 45
हे0का0/का0- 250
फायर यूनिट- 04 यूनिट
टियर गैस- 04 यूनिट
ड्रोन- 04
पीएसी- 02 प्लाटून

7 COMMENTS

  1. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Q88

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here