डिग्री कॉलेज में सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था कराने को लेकर छात्रों ने भेजा कुलपति को ज्ञापन

0
86

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज में सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था कराने को लेकर प्राचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन कुलपति को भेजा।

बता दें कि मंगलवार को महाविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने छात्रसंघ के युवा नेता फैजुल रहमान चौधरी के नेतृत्व में एकत्रित होकर महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजकर कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का आगाज हो रहा है। दूर-दूर से छात्र कैंपस में पढ़ने आते हैं इसलिए छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में बने बिल्डिंग हॉल, कक्षाएं, महाविद्यालय के प्रांगण के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर सेनेटाइजर का छिड़काव कराए जाए, जिससे छात्र-छात्राएं आने वाली तीसरी लहर से बच सकें।

ज्ञापन देने वालों में मनी राय, नमनदीप सिंह धामी, सनी गुप्ता, देवेंद्र सिंह, अलोक पांडेय आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here