काशीपुर : चंद्रावती तिवारी महाविद्यालय की छात्रों ने स्वर्ण पदक/कांस्य पदक जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन

0
769

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा 27 मई को आयोजित 17वें दीक्षांत समारोह में गत वर्ष ;2019-20 व 2020-21द्ध विश्वविद्यालय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की छात्राओं को कुलाधिपति उत्तराखण्ड ले. जनरल ;सेनिद्ध गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलपति कु.वि.वि. डॉ. एनके जोशी द्वारा विभिन्न पदकों से नवाजा गया जिसमें बीए षष्टम सेमेस्टर की छात्रा तेजस्विनी शर्मा को गौरा देवी स्वर्ण पदक व कुलपति स्वर्ण पदक, एमए चतुर्थ सेमेस्टर (चित्रकला) को कुलपति स्वर्ण पदक, एमए चतुर्थ सेमेस्टर (हिन्दी) निहारिका सिंह को कलावती साहित्य पुरस्कार ट्रस्ट स्वर्ण पदक तथा बी.कॉम षष्टम सेमेस्टर की छात्रा कनिका अग्रवाल को कुलपति कांस्य पदक से नवाजा गया।

इनके अतिरिक्त अर्थशास्त्र में डॉ. रमा अरोरा, एसो. प्रो. अर्थशास्त्र के निर्देशन में शोध कार्य करने के उपरांत शोध उपाधि प्रदान की गयी। अर्थशास्त्र में पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाली छात्राओं में स्नेहा सिंह, मनप्रीत कौर, ऊषा व नीतू शामिल हैं। छात्राओं के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर पं. गोविन्द बल्लभ पंत शिक्षा समिति काशीपुर की अध्यक्ष विमला गुड़िया, महाविद्यालय के अध्यक्ष/प्रबंधक डॉ. एसके शर्मा, प्राचार्या डॉ. कीर्ति पंत, उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. रमा अरोरा, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. अंजलि गोस्वामी आदि ने बधाई दी है।