अंधविश्वास-टोटका : प्याज पर नाम लिखकर, कील घोंपकर श्मशान में रखा

0
971

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : देश ने आज कितनी ही तरक्की कर ली हो लेकिन अंधविश्वास है कि यह देश छोड़ने को तैयार ही नहीं हो रहा। श्मशान घाट के प्रबंधक को श्मशान में एक टोटका करी हुई प्याज मिली है जिस पर नाम और पिता का नाम लिखकर कील घोंपी गई है।

उक्त जानकारी देते हुए श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने बताया कि वे आज जब श्मशान घाट पहुंचे तो उनके कर्मचारियों ने दिखाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने श्मशान घाट में टोटका करके एक प्याज रखी हुई है। प्याज में एक व्यक्ति का नाम और उसके पिता का नाम लिखा है तथा उसमें कील घोंप रखी है।

विकास शर्मा ‘खुट्टू’

विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने कहा कि यह एक शर्मनाक हरकत है। किसी की मौत की कामना करने वाले ऐसे टोटके करने वाला व्यक्ति कोई मानसिक रोगी ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि अक्सर कोई न कोई व्यक्ति किसी प्रकार का टोटका करने श्मशान आता रहता है और कर्मचारियों द्वारा रोकने पर लड़ाई झंगड़ा करने को आमादा हो जाता है। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट के प्रत्येक क्षेत्र में कैमरे लगवाये जा रहे हैं। अगली बार यदि किसी व्यक्ति ने ऐसी कोई हरकत की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जोयगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here