आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने सूर्या फैक्ट्री में हुई लूट का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 1 युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
बता दें कि 30-31/02/2022 की रात को नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने महुआखेड़ा स्थित बंद पड़ी सूर्या फैक्ट्री में ड्यूटीरत् दो सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट कर तथा गार्डों को बंधक बनाकर फैक्ट्री के ट्रांसफार्मर से क्वाइल व तेल निकाल कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिस संबंध में आईटीआई थाने में एफआईआर सं. 58/2022 धारा 342/394 बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई थी।
एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह द्वारा उपरोक्त संगीन मामले का शीघ्र खुलासा करने हेतु आदेशित किया गया। एसपी काशीपुर चंद्रोहन तथा सीओ वीर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना आईटीआई पुलिस द्वारा पतारसी सुरागरसी कर घटना में शामिल तीन अभियुक्तों – 1. महमूद पुत्र मकबूल निवासी लालपुर बक्सौरा, थाना कुण्डा, जिला उधम सिंह नगर 2. मजीद पुत्र शब्बीर निवासी मेवला थारु, थाना टांडा, जिला रामपुर (उ.प्र.) तथा 3. जाकिर उर्फ मुल्ला पुत्र शौकत निवासी लालपुर बक्सौरा, थाना कुण्डा को चेकिंग के दौरान ठाकुरद्वारा मोड़ तिराहा, पैगा बॉर्डर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फैक्ट्री से लूटा गया माल बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी कब्जे में ली गई है।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनके साथ घटना में अभियुक्त शराफत उर्फ बाबू पुत्र कलुवा निवासी मेवला कला, थाना टांडा, जिला रामपुर भी था। इस घटना को करने के बाद उन चारों द्वारा सरवरखेड़ा में भी ट्रांसफार्मर से तेल व क्वाइल चोरी किया गया था तथा दिनांक 04/12/2021 को जसपुर के ग्राम मढय्योंवाला में भी सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर का तेल व तांबा क्वाइल चोरी किया गया था।
पुलिस ने तीनों चोरों को कार्ट में पेश कर जेल भेज दिया है तथा फरार अभियुक्त शराफत उर्फ बाबू पुत्र कलुवा की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आईटीआई विद्या दत्त जोशी, एसआई हरविन्द्र कुमार, एचसीपी संतोष प्रसाद, कां. संजीव कुमार, अमित राणा, बबलू गोस्वामी, महेन्द्र तथा रमेश सती शामिल थे।