DG शिक्षा पर खूब कसा तंज, शिक्षक हुआ सस्पेंड

0
148

हल्द्वानी (महानाद) : अतिथि शिक्षक के समायोजन को लेकर सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक में पोस्ट डालने पर राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं के मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल को एडी माध्यमिक कुमाऊं ने सस्पेंड कर दिया है। अल्मोड़ा के सीईओ अत्रेश सयाना ने शिक्षक के निलंबन आदेश की पुष्टि की है।

बता दें कि महेंद्र पटवाल अल्मोड़ा के जीआईसी, नैल में तैनात हैं। 23 सितंबर को उन्होंने एक गेस्ट टीचर के दून में समायोजन को लेकर फेसबुक में एक पोस्ट डाली थी। विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने स्पष्टीकरण विभाग को दे दिया।

बीती 23 सितंबर को निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने मंडलीय एडी माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं को एक पत्र जारी किया था। ‘बंसी तो खूब बजी, अब झरना भी बह निकला, अंधेर नगरी.. पोस्ट पर कार्रवाई की बात कही थी।

प्रधानाचार्य के पास उसके निलंबन आदेश का पत्र भेजा गया। पटवाल ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, यह निलंबन आदेश एडी ने जारी किया। शिक्षकों ने इसका विरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here