गुलशन कुमार की कंपनी टी सीरीज के नए म्यूजिक एल्बम में दिखेंगे हल्दूचौड़ के गोपीनाथ दास

0
111

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : बाल्यकाल से ही गौवंश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर चुके श्रील नित्यानंदपाद आश्रम, गौरक्षा धाम, हल्दूचौड़ के गोपीनाथ दास के गायकी से स्वरचित नई म्यूजिक एल्बम ‘हे मेरे गुरुदेव कल- टी सीरीज कंपनी द्वारा लांच की जा रही है। बाकायदा इसका पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।

गोपीनाथ दास जिनका बचपन का नाम गिरीश जोशी था। बाल्यकाल से उन्हें गौवंश की सेवा का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह गौ रक्षा धाम परमा हल्दूचौड़ के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास के संपर्क में आए। उनकी प्रेरणा से उन्होंने जम्मू कश्मीर के उधमपुर स्थित गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण की और नित्य गौ सेवा की सेवा के साथ-साथ उन्हें गुरुदेव नव योगेंद्र की प्रेरणा से गायकी का शौक हुआ और वह अपने गीतों को गुरुदेव की भक्ति में समर्पित करते रहे। प्रतिभा के धनी गिरीश जोशी को स्वामी नव योगेंद्र द्वारा गोपीनाथ दास नाम दिया गया। दीक्षा लेने के बाद वहां से श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गोरक्षा धाम हल्दूचौड़ आ गए यहां नित्य होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हैं। हर कोई उनकी मधुर आवाज का दीवाना है। उन्होंने अपनी आवाज को ट्रायल के लिए टी सीरीज के पास भेजा था जिन्होंने उन्हें सेलेक्ट करते हुए स्वरचित भजनों की एल्बम के लिए आग्रह किया। इस पर उन्होंने ‘हे मेरे गुरुदेव नाम’ से नई म्यूजिक एल्बम को भेजा जो आज 21 अगस्त को लॉन्च की जाएगी।

गोपीनाथ दास ने हिंदुस्तान की मशहूर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज में अपना नाम जुड़ने को अपने गुरुदेव का आशीर्वाद बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here