टेलर आलिम बना तस्कर : 26 लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार

0
274

लालकुंआ (महानाद) : लालकुंआ पुलिस ने 26 लाख रुपये कीमत की 262 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भटट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा में नकदी अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों एवं जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे की अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी करने वालों की धड़पकड़ एवं गिरफ्तारी की जा रही है।

एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंश सिंह तथा सीओ लालकुआं शान्तुन पाराशर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10/02/2022 को कोतवाल सजंय कुमार एवं प्रभारी एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सुभाषनगर बैरियर, लालकुआं पर चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति आलिम (35 वर्ष) पुत्र साबिर निवासी मौहल्ला नया गांव, थाना मिलक, जिला रामपुर, उ.प्र. के कब्जे से 262 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आलिम ने बताया कि मैं टेलरिगं (कपडे सिलाई का काम करता हूँ) मेरी दुकान मिलक जिला रामपुर में है तथा मैं आर्थिक रुप से गरीब हूँ। टेलरिंग का काम नहीं चल रहा था। पैसा कमाने के चक्कर में मैं स्मैक के धन्धे में आ गया। मैं, अपने मौहल्ले के इसरार नामक व्यक्ति से लेकर आता था। उसे मैं लालकुआं तथा हल्द्वानी क्षेत्र में स्मैक पीने वाले ग्राहकों के सपलायरों को बेचता हूँ। आज मैं स्मैक बेचने लालकुआं /हल्द्वानी जा रहा था कि पुलिस टीम ने मुझे पकड लिया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना लालकुआं में एफआईआर 57/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसएसआई बलवन्त सिंह काम्बोज, एसआई जगदीप सिंह, किशन सिंह, कां. प्रकाश बिष्ट, भानू प्रताप तथा
एसओजी टीम में एसओजी प्रभारी एसआई नन्दन सिंह रावत, कां. त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, कुन्दन कठायत, अनिल गिरी शामिल थे।

अभियुक्त को गिरफ्तार करेन पर डीआईजी नैनीताल नीलशे आनन्द भरणे ने 10,000/-तथा एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने 5000/-हजार रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here