रात को छात्रा से दुष्कर्म करने की नीयत से घर में घुसा टीचर गिरफ्तार

0
669

पिथौरागढ़ (महानाद): एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि विगत 12 अगस्त को जाजरदेवल निवासी एक व्यक्ति ने थाना जाजरदेवल पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि 9 अगस्त की रात्रि लगभग 12.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया। आवाज सुनकर जब वह बाहर आये तो वह व्यक्ति भाग गया। जिस पर उन्होंने अपनी 15 वर्षीय नातिन से पूछताछ की तो उसने बताया कि जो व्यक्ति आया था वह उसकी कक्षा का आईटी का टीचर है, जिसका नाम चन्द्र भुवन टम्टा है। वह अक्सर मौका पाकर कम्प्यूटर कक्ष में मेरे साथ गन्दे तरीके से छेड़खानी करता रहता है और इस सम्बन्ध में किसी को बताने पर बदनाम करने व जान से मारने की धमकी देता है तथा उसके द्वारा व्हाट्सएप पर व्यक्तिगत फोटो भेजने के लिए दबाव बनाया जाता है।

व्यक्ति ने बताया कि उसने 9 अगस्त की रात्रि को उनकी नातिन के कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जिसके चिल्लाने पर वह मौके से भाग गया।

मामले में पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर की तलाश शुरू कर दी तथा लछैर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here