एससी गुड़िया आईएमटी में हर्षाेल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

0
370

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड लॉ कॉलेज (एससी गुड़िया आईएमटी) में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी प्रिंसिपल (यूजी) डॉ. निमिषा अग्रवाल एव अन्य शिक्षकों ने माँ सरस्वती, सस्थान के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधा कृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिनमें भांगड़ा, स्किट डांस, बॉलीवुड डान्स, सोलो डान्स, गुरु वंदना आदि विशेष रहे।

विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर शिक्षकों के व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सभी सभी फैकल्टी एवम स्टाफ मेंबर्स से केक कटवाया गया एवं अंत में अपनी ओर से सभी को सामूहिक रूप से स्मृति चिन्ह दिया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने सुंदर आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों को साधुवाद दिया गया। इस अवसर पर समस्त फैकल्टी एवम स्टाफ उपस्थित रहा।