आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला दिनदहाड़े महाराणा प्रताप चौक से टीका लगाने के बहाने नवजात शिशु को उसके मां-बाप के हाथ से लेकर बहाना बनाकर मौके से फरार हो गई। जब काफी देर बाद भी महिला बच्चे को लेकर नहीं लौटी तो घबराए हुए मां-बाप कोतवाली पहुंचे और पुलिस से उनके बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई। नवजात बच्चे को दिनदहाड़े अगवा कर ले जाने की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और पूरा महकमा बच्चे की तलाश में जुट गया।
बता दें कि अफजलगढ़ जिला बिजनौर निवासी नाजिमा पत्नी बिलाल के विगत दिन एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में बेटा पैदा हुआ था। और वह अपने पति गिलाल पुत्र हसन के साथ आज दोपहर लगभग 12 बजे अपने पुत्र को लेकर घर लौट रहे थे। वे जैसे ही महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे तभी एक महिला ने उन्हें रोक लिया और कहने लगी कि बच्चे को टीका लगाना है और महिला बच्चा अपनी गोद में लेकर मौके से फरार हो गई। कुछ देर इंतजार करने के बाद जब महिला नहीं लौटी तो उन्होंने उसे ढूंढना शुरु किया तब उन्हें महसूस हुआ कि महिला बच्चे को चोरी कर फरार हो गई। है। जिस पर उनके होश उड़ गये तो और वे कोतवाली पहुंचे और आपबीती बता कर पुलिस से अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई।
सुचना मिलते ही कोतवाल गोविंद बल्लभ जोशी ने तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी।