टिहरी: मुख्य विकास अधिकारी ने किया क्राॅस कंट्री रेस का शुभारम्भ, दिया ये संदेश…

0
205

टिहरी: सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उन्मूलन को लेकर जन-जागरूकता अभियान के तहत आज जनपद मुख्यालय नई टिहरी में प्रातः 08ः00 बजे डाईजर से नगरपालिका परिषद् बौराड़ी तक क्राॅस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा-निर्देशन में जिला युवा कल्याण विभाग एवं नगरपालिका परिषद् टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्राॅस कंट्री रेस का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

क्राॅस कंट्री रेस शुरू करने से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों एवं अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के का उपयोग न करने का संकल्प/शपथ दिलाई गई। जनपद में 13 सितम्बर 2022 से सभी विभागों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उत्पादन एवं उपयोग को पूर्णतः प्रतिबन्धित किये जाने हेतु 15 दिवसीय जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान को सफल बनाने हेतु नामित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों द्वारा निश्चित कार्ययोजना के तहत विभिन्न गतिविधियां यथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने संबंधी संकल्प/शपथ, नुक्कड़ नाटक, रैली, ग्राम सभाओं में खुली बैठक, उद्यमी एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे हैं। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह, महिला एवं युवक मंगल दलों के माध्यम से, पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, होर्डिंग्स, कूड़ा वाहन, रेडियो, केबिल आॅपरेटर, मीडिया आदि प्रचार-प्रसार माध्यमों से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।