तहसीलदार पूनम पंत की अध्यक्षता में ग्राम दभौरा मुस्तहकम तथा धीमरखेड़ा में लगाया शिविर

0
244

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शनिवार को तहसीलदार पूनम पंत की अध्यक्षता में ग्राम दभौरा मुस्तहकम और धीमरखेड़ा में शिविर लगाया। पेंशन समेत अन्य समस्याओं का निस्तारण किया गया। दभौरा मुस्तहकम में आयोजित शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के 15 विधवा पेंशन के तीन, किसान पेंशन के पांच मामले आये। इसमें से 10 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here