शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : एक तेज रफ्तार कार ने एक युवक को उड़ा दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक हवा में उछलता हुआ काफी दूर जाकर गिरा। हादसे के बाद लोगों ने पीछा करके कार चालक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर कार के शीशे तोड़ दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और कार को कब्जे में ले लिया।
मंगलवार की रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र मेंं लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार कर हाईवे से राधा रोड की ओर आ रही थी। वाल्मीकि बस्ती के पास सड़क किनारे कुछ लोग खड़े बातें कर रहे थे। अचानक कार ने बस्ती के ढोल मास्टर दीपक को टक्कर मार दी जिससे वह हवा में ऊपर उछला और नीचे गिरकर बेहोश हो गया। हादसे के बाद चालक कार लेकर भागने लगा। बस्ती के लोगों ने बाइक से पीछा किया और शुगर फैक्ट्री गेट के सामने उसे पकड़ लिया।
गुस्साए लोगों ने चालक से मारपीट कर उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। भीड़ से कार चालक को बचाया। भीड़ की पिटाई से वह घायल हो गया था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया
उधर, हादसे में घायल दीपक को भी स्वजन जिला अस्पताल ले आए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। उसका मुरादाबाद कासमास अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है। उसे आइसीयू में रखा है। घटना से बस्ती के लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है बस्ती सड़क किनारे होने से कई बार हादसे हो चुके हैं। इसे रोकने को कई बार ब्रेकर बनवाने की मांग की जा चुकी है।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि बस्ती के आसपास अवरोध के लिए बैरियर लगवा दिए हैं।