तेल फैक्ट्री में डकैती के 6 आरोपी तमंचों सहित गिरफ्तार, 4 फरार

0
324

किच्छा (महानाद) : पुलिस ने तेल फैक्ट्री में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को तमंचों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि दिनांक 16 जनवरी 2022 को थाना किच्छा क्षेत्र के ग्राम इन्दरपुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी के निमार्णाधीन तेल फैक्ट्री से राहुल पुत्र तेजप्रताप निवासी ग्राम इन्दरपुर, थाना किच्छा व उसके साथी को बंधक बनाकर सरिया, पाईप, ड्रिल मशीन व अन्य सामग्री लगभग 10 लाख रुपये का कीमती सामान लूटकर ले गये। जिस पर थाना किच्छा पर वादी राहुल पुत्र तेजप्रताप निवासी ग्राम इन्दरपुर थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर की तहरीर पर एफआईआर सं. 28/2022 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
डकैती की घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी ऊधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह के दिशा निर्देशन, एसपी सिटी के नेतृत्व व सीओ सितारंगज व कोतवाल किच्छा के पर्यवेक्षण मे एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से रुद्रपुर, जनपद बरेली व जनपद नैनीताल के लालकुआँ क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया। जिसमे एक वाहन कैन्टर से घटना को अंजाम देना पाया गया।
दिनाक 22 जनवरी 2022 को एसआई कपिल काम्बोज, गौरव जोशी, पकंज कुमार कां. त्रिलोक पाण्डे, संजय यादव, रामेश्वर सिंह, अमर सिंह के साथ महराया रोड पर चैकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि आयशर कैन्टर नम्बर यूपी 25 डीटी 2740 रुद्रपुर की तरफ से आ रहा है। जिसमें आनन्दपुर में हुई घटना का लूटा हुआ माल व मुल्जिम मौजूद हैं। सूचना पर महाराया रोड, लालपुर में वाहन को रोका तो वाहन में 1. नाहिद उर्फ शाहिद (35 वर्ष) पुत्र खलील अहमद निवासी ईशाहपुर, घोटिया धोरा टांडा, थाना भोजीपुरा जिला बरेली 2. निसार अहमद (35 वर्ष) पुत्र शब्बीर निवासी सैजना थाना किच्छा उधम सिंह नगर 3. आसिफ हुसैन (28 वर्ष) पुत्र अकबर हुसैन निवासी ग्राम सैजना थाना किच्छा उधम सिंह नगर 4. आफताब (33 वर्ष) पुत्र स्व. मौ. अली निवासी द्धारिका फेस -2, धर्मपुर थाना रुद्रपुर स्थायी निवासी वार्ड नं -2 विवेक नगर ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर 5. महबूब शाह (32 वर्ष) पुत्र भूरे शाह निवासी सैजना थाना किच्छा, उधम सिंह नगर तथा 6. मौ. आसिफ (32 वर्ष) पुत्र हबीब अहमद निवासी ग्राम हजरत नगर, थाना बिलासपुर, रामपुर उ.प्र. को 28 बंडल सरिया, वैल्डिंग मशीन, 02 अदद चैनल, आयताकार लोहे के छल्ले, 02 पाईप गैस कटर, ग्लाईडर मशीन, लोहे के हत्था लगा घन के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं, महबूब शाह के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व मौ. आसिफ के कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि पिछले शनिवार की रात को कैंटर में हम लोग किच्छा आये थे। मौ. आसिफ व महबूब शाह के पास तमंचे थे और हमने वहाँ पर दो व्यक्तियों को तमंचे दिखाकर डरा धमका कर बन्धक बनाया और जो सामान बरामद हुआ उसको लूट कर ले ले गये थे। हमारे साथ 1. इशरत पुत्र हबीब निवासी हजरतपुर, थाना बिलासपुर जिला रामपुर 2. रिजवान मंसूरी पुत्र नबी अहमद निवासी हजरतपुर, थाना बिलासपुर जिला रामपुर 3. असलम पुत्र बाबू जी निवासी सैजना, थाना किच्छा, जिला ऊधम सिंह नगर 4. तसव्वुर पुत्र अकबर निवासी ग्राम सैजना थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर भी साथ में आये थे। घटना के दिन आफताब उपरोक्त हमारे साथ नहीं आया था। उक्त लूटे हुये सामान को आफताब के गोदाम में रखने के लिये रुद्रपुर ले गये थे और हम लोग सामान नहीं बेच पाये तो आज उस सामान को आफताब के कहने पर बरेली बेचने के लिये के जा रहे थे।
फरार अभियुक्त –
1. तसव्वुर पुत्र अकबर निवासी ग्राम सैजना थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर।
2. रिजवान मंसूरी पुत्र नबी अहमद निवासी हजरतपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर।
3. असलम पुत्र बाबू जी निवासी सैजना थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर।
4. इशरत पुत्र हबीब निवासी हजरतपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर।
पुलिस टीम में सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक किच्छा अशोक कुमार सिंह, एसएसआई शंकर सिंह रावत, एसआई पंकज कुमार, गौरव जोशी, कपिल काम्बोज, दीपक जोशी, राजेन्द्र पन्त, कां. त्रिलोक पाण्डे, संजय यादव, रामेश्वर सिंह, अमर सिंह, पूरन गिरि, प्रमोद जोशी तथा
एसओजी टीम में प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट, सर्विलांस प्रभारी एसआई विकास चौधरी, कां. पंकज बिनवाल, गणेश पाण्डे, प्रमोद तथा विनोद कन्याल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here