विकास अग्रवाल
काशीपुर/कुंडा (महानाद) : लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान एफएसटी थाना कुण्डा पुलिस ने एक युवक को 2 तमंचों और 19 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत चैंकिग हेतु गठित एफएसटी टीम द्वारा दिनांक 12/4/2024 को मण्डी चौकी से आगे लगभग 15 मीटर, केवीआर अस्पताल की तरफ चैंकिग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली।
कार के अंदर ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी कफील अहमद पुत्र अहमद जान सवार था, जिसने ड्राईवर के पैरो के मेट के नीचे 1 नाजायज तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 1 एक नाजायज तमंचा 0.22 बोर व 17 कारतूस जिन्दा 0.22 बोर छिपा रखे थे। एसआई भूपाल राम पौरी, थाना काशीपुर की फर्द बरामदगी के आधार पर थाना कुण्डा में कफील के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।