थाने में मनाया माता पिता से रूठ कर साईकिल से बिजनौर जा रहे बच्चे का जन्मदिन

0
104

देहरादून (महानाद) : पुलिस ने माता पिता से रूठ कर साईकिल से बिजनौर जा रहे बच्चे को रोककर उसका जन्मदिन थाने में बुलाया और बाद में बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी की एक 9 साल का बच्चा साईकिल पर अकेले जा रहा है। पूछने पर बच्चे ने बताया कि वह बिजनौर जा रहा है। जिस पर तत्काल थाने से पुलिस टीम रिस्पना पुल की ओर रवाना हुई व बच्चे को थाने लाई। बाल कल्याण अधिकारी द्वारा बालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अरहम पुत्र मतलूब बताया। परंतु घर के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाया। जिस पर थाना नेहरू काॅलोनी से विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त बालक के फोटो प्रसारित किए गए। बच्चे के परिजनों की तलाश हेतू चीता मोबाइल को भी सूचना दी गई।

बच्चे ने पूछताछ में बताया गया कि आज उसका जन्मदिन है। उसके माता-पिता ने उसे डांट दिया जिस पर वह साईकिल लेकर अकेले ही अपने नाना के यहां बिजनौर जा रहा है। बच्चे ने बताया कि उसके माता पिता उसका जन्मदिन नहीं मना रहे थे। जिस पर थाना नेहरू काॅलोनी पुलिस ने उक्त बच्चे का जन्मदिन थाना नेहरु काॅलोनी में केक काटकर मनाया व उसेे उपहार भी दिए गए। इसी बीच बालक के परिजनों का भी पता लगाकर थाने पर बुलाकर बच्चे को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here