बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने को बसपाईयों ने कसी कमर

0
191

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की एक बैठक पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव पर चर्चा करते हुए निगम के सभी वार्डाे में युवा सदस्य बनाने का अभियान चलाया जायेगा। साथ ही हर वार्ड से प्रत्याशी उतारने के लिए भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में साहिब सकलानी ने अपने समर्थको के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक में महानगर अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं निगम चुनाव को लक्ष्य बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले निकाय चुनावों में बसपा दमदारी से पार्टी उम्मीदवार को चुनाव में उतारेगी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता कांग्रेस एवं भाजपा के खेल को अच्छी तरह समझ चुकी है। प्रदेश में भाजपा के शासन में दलितों पर हो रहे अत्याचारों को हमें एकजुट होकर जवाब देना होगा।

बैठक में प्रदेश सचिव राजेश गौतम, जिलाध्यक्ष लेखराज गौतम, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष अफसर अली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य निर्मल सिंह सैनी, अशरफ एडवोकेट, विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल, अख्तर अली, गौरव कश्यप, मोनू वाल्मीकि, आफताब आलम, यूनुस सैफई, कमर अब्बास आदि बसपाई मौजूद रहे।