काशीपुर : मेन बाजार का अतिक्रमण हटाने को बुलडोजर है तैयार, फर्राटे से दौड़ेगी कार?

0
3390

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मेन बाजार के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने अपना बुलडोजर तैयार कर लिया है। प्रशासनिक अधिकारियों की चली तो मेन बाजार की सड़क भी इतनी चौड़ी हो सकती है जितनी कि मदान बिस्कुट वाली दुकान से आगे महाराणा प्रताप चौक तक है।

जी हां, आप नेता मनोज कौशिक द्वारा मेन बाजार के अतिक्रमण को हटाने के लिए हाईकोर्ट में डाली गई कोर्ट की अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए डीएम, एसडीएम व नगर निगम काशीपुर को मेन बाजार का अतिक्रमण हटाने के लिए 2-8 सप्ताह का समय दिया है। जिसको लेकर आज नगर निगम सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारी नेताओं के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने पर चर्चा की।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने राजस्व विभाग से काशीपुर के मेन बाजार का जो नक्शा मंगाया है यदि उसके हिसाब से अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पंजा चला तो मेन बाजार की कितनी दुकानें आधी हो जायेंगी तो कितनी दुकानों का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा। यदि ऐसा हो गया तो फिर किला बाजार से मदान बिस्कुट तक सड़क इतनी चौड़ी हो जायेगी जितनी कि उससे आगे महाराणा प्रताप चौक तक है।

वहीं, प्रशासन और व्यापारियों के बीच हुई वार्ता के बाद ये निर्णय लिये गये हैं –
– तहसीलदार के नेतृत्व में गठित टीम एक सप्ताह में अतिक्रमण चिन्हित कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।
– मेन बाजार और रतन सिनेमा रोड पर दुकानों के बाहर फड़ नहीं लगने दिये जायेंगे।
– ठेलों को एक स्थान पर खड़े होकर सामान बेचने की इजाजत नहीं होगी वे केवल घूम-घूकर ही अपना सामान बेचेंगे।
– रात को यदि कोई अपना सामान सड़क पर छोड़कर गया तो उसे अतिक्रमण मानते हुए जब्त कर लिया जाएगा। मतलब फड़/ठेले वालों को अपना सामान अपने साथ लेकर जाना होगा।
– जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे की जगह फड़ वालों को किराये पर दे रखी है उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

वहीं मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने कहा कि जिन लोगों ने भी रतन सिनेमा रोड और मेन बाजार में दोनों साइडों में अतिक्रमण किया हुआ है वे शीघ्र ही अपना अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा अपने नुकसान के वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

बैठक में एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी चंद्रमोह सिंह, मुख्य नगर आयुक्त विवेक रॉय, तहसीलदार पूनम पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, गुरविंदर सिंह चन्डोक, जतिन नरूला, सुनील टण्डन, राकेश नरूला, राजकुमार सेठी आदि मौजूद रहे।