पकड़ी गई बाघिन, किसान की ली थी जान

0
119

रामनगर (महानाद) : वन विभाग की टीम ने ईडीसी ग्राम मनोरथपुर बासीटीला में किसान की जान लेने वाली बाघिन को पकड़ लिया।

आपको बता दें कि कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेज के अन्तर्गत दिनांक 17.04.2024 को ईडीसी ग्राम- मनोरथपुर बासीटीला में हुई मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना के उपरान्त क्षेत्र में लगातार कैमरा ट्रैप ड्रोन आदि के माध्यम से चिन्हित बाघ को ट्रैक करने की कार्यवाही की जा रही थी एवं उच्च स्तर से अनुमति मिलने के उपरान्त चिन्हित बाघ को रेस्क्यू करने हेतु घटना स्थल के आस-पास वन क्षेत्रों में 2 पिंजरे लगाये गये थे तथा निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा पूरे रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही थी।

शनिवार को देर रात्रि तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कार्बेट टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीमों के द्वारा चिन्हित मादा बाघ को घटना स्थल के आस-पास लगे वन क्षेत्र में सफलतापूर्वक ट्रॅक्युलाईज कर लिया गया, जिसके उपरान्त उसे बेला रेस्क्यू सेन्टर में वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी की निगरानी में रखा गया है। चिन्हित वयस्क मादा बाघ की उम्र लगभग 2-3 वर्ष है तथा उसका डीएनए सैम्पल लिया गया है जिसे पूर्व में लिये गये सैम्पल से मिलान हेतु कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केन्द्र हैदराबाद भेजा रहा है।

रेस्क्यू टीमों में वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी डॉ. दुष्यन्त शर्मा, कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा उप निदेशक दिगन्ध नायक, कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर (नैनीताल) व उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी अमित ग्वासाकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ शालिनी जोशी व वन क्षेत्राधिकारी ढेला/बिजरानी मानु प्रकाश हर्बोला, गौरी राम, उपराजिक, सिद्धार्थ रावत, वन दरोगा, सुदेश सैनी, वन आरक्षी, असलम वन आरक्षी बलवन्त बंगारी, एसटीपीएफ, जगदीश चौधरी, एसटीपीएफ, नरेश पाण्डे, दीपक भारद्वाज, हरपाल सिंह व महेश चन्द्र, सुजीत चौहान, अनुज कुमार, आकाश, रंजीत कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here