काशीपुर : प्रिया माॅल की पार्किंग से गाड़ी लेकर ड्राइवर हुआ फरार

0
1172

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक महिला का ड्राइवर प्रिया माॅल की पार्किंग में खड़ी उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गया। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी कार बरामद करनेकी गुहार लगाई है।

मौहल्ला कटरामालियान निवासी आभा अरोरा पत्नी मनोज अरोरा ने बांसफोड़ान चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17.02.2023 को उसकी गाड़ी इनोवा क्रिस्टा नं. यूके-18एल-4175 प्रिया मॉल की पार्किंग में खड़ी हुई थी जिसे प्रतापपुर में किराये के मकान में रहने वाला उसका ड्राईवर अमित सिंह बिना बताये कहीं ले गया और फिर वापिस नहीं लौटा। उसके मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ जा रहे हैं। वह उसके घर देखने गई तो उसकी पत्नी भी दो दिन से घर पर नहीं है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है।

आभा अरोरा ने चोरी का संदेह जताते हुए उनकी गाड़ी व ड्राइवर को बरामद करने की मांग की है।