काशीपुर : बच्चों के झगड़े में कूद पड़े बड़े, अब काटने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर

0
508

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव महुआखेड़ागंज में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से पैगा चौकी पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आईटी थाना क्षेत्र के गांव महुआखेड़ागंज के मौहल्ला मढैय्या देवी में सूरजपाल सिंह पुत्र मुरारी सिंह तथा प्रकाश पुत्र किशन सिंह के बीच बच्चों के विवाद में कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों ने पैगा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सूरजपाल सिंह की तहरीर पर निसंग पुत्र हरज्ञान, जय प्रकाश पुत्र किशन सिंह, धीरेंद्र पुत्र देवराज, गौरव कुमार पुत्र प्रकाश, सौरभ पुत्र प्रकाश, संगीता पुत्री प्रकाश, अंगीता पुत्री प्रकाश, सरस्वती पत्नी जयप्रकश, मनोज पुत्र देवराज, सरोज पुत्री हरज्ञान तथा दूसरे पक्ष के जयप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने सूरजपाल, अनीता पत्नी सूरजपाल, जगदीश पुत्र डालचंद्र दुसाल तथा विशाल के खिलाफ धारा 147/323/506/452 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।