विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : दूसरी औरत के चक्कर में पड़कर एक व्यक्ति अपनी पत्नी से बेगाना हो गया और शादी के 15 साल बाद उसे अपने घर से निकालकर दूसरी के साथ जिंदी बिताना चाहता है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति व उसके ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कटोराताल पुलिस चौकी के पास, कूर्मांचल कालोनी, काशीपुर निवासी एक महिला ने महिला हैल्प लाईन, काशीपुर को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका विवाह दिनांक 19.03.2010 को हिन्दू रीति रिवाज से कूर्मांचल कालोनी निवासी एक युवक के साथ हुआ था। पति की सोहबत से उसके दो बच्चे पुत्र 14 वर्ष तथा पुत्री 12 वर्ष की है।
महिला ने बताया कि शादी के बाद कुछ साल तक सब ठीक ठाक चलता रहा, उसके बाद उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा और 2017 में गड्डा कालोनी निवासी एक युवती के संपर्क में आया और उससे शादी कर मुरादाबाद में रहने लगा। बीच-बीच में जब वह काशीपुर आता था तब वह अपने पति से कहती थी कि तुम उक्त युवती का साथ छोड़कर उसके व बच्चों के साथ रहो, जिस पर उसका पति उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करता था तथा एक बार मारपीट कर बच्चों सहित घर से बाहर भी निकाल दिया था। उस समय उसके सास ससुर उसे बहला फुसलाकर घर ये कहकर बुलाकर ले आये कि हम अपने लड़के को समझा लेंगे।
महिला ने बताया कि उसने अपने पति द्वारा की जा रही क्रूरता व उत्पीड़न व अपने पति द्वारा दूसरी लड़की से शादी करने की शिकायत दिनांक 29.09.2017 को पुलिस चौकी कटोराताल, बाल एवं महिला हैल्प लाईन रुद्रपुर, एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को दी। जिसमें काशीपुर महिला हैल्प लाईन में उसका पति किसी भी तिथि को उपस्थित नहीं हुआ, बल्कि उसकी माता महिला हैल्पलाईन काशीपुर में उपस्थित हुई और बयान दिया कि वह अपनी बहू व बच्चों को अपने मकान में रखकर ढंग से उनका भरण पोषण करेंगे। दिनांक 27.10.2017 को महिला हैल्प लाईन काशीपुर में कार्यवाही समाप्त कर दी गयी और उसके पश्चात रुद्रपुर महिला एवं बाल हैल्प लाईन रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर में दिनांक 31.01.2018 को भी उसका पति उपस्थित नहीं हुआ और कार्यवाही समाप्त हो गयी।
महिला ने बताया कि उसके सास-ससुर ने व्यक्तिगत रुप से भी कहा कि अपने बेटे का सम्बन्ध दूसरी युवती से धीरे-धीरे समझा बुझाकर तुड़वा देंगे, परन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया, बल्कि लगातार वे उसके पति से मुरादाबाद जाकर चोरी छुपे मिलते रहे और उसके बेटे वंश को उसके विरुद्ध भड़का कर उसके खिलाफ कर दिया तथा भरण पोषण व खर्चा भी नहीं दे रहे हैं। उसके सास, ससुर देवर, देवरानी भी उसे अपने बच्चों को छोड़कर घर से निकलने के लिए गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हैं। इस दौरान उसका पति, सास-ससुर, देवर-देवरानी से मिलकर जाता है और जब वह अपने पति से घर का खर्चा मांगती है तो उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करता है। उसके अपने माता पिता व भाई उसका खर्चा व राशन आदि देकर जाते हैं।
महिला ने बताया कि जब उसने अपने सास-ससुर से अपने पति के बारे में पता किया तो उन्होंने बताया कि तुम अपने पति को छोड़ दो, उसने दूसरी शादी कर ली है और उसके बच्चे भी हैं। उसने मुरादाबाद में अपना मकान भी बना लिया है, यदि तुम चाहो तो वह तुम्हारे बच्चों को भी रख लेगा।
महिला ने बताया कि दिनांक 05.11.2025 की दोपहर के करीब 2ः00 बजे उसका पति घर आया तो उसने उससे अपना खर्चा मांगा तो उसके पति, देवर, देवरानी, सास व ससुर ने उसे लात-घूंसों से मारा पीटा, गन्दी गन्दी गालियां दीं और यह कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे कि तू बच्चों को छोड़कर घर से निकल जा, इन्हें हम रख लेंगे। उसके पति ने कहा कि मैं अपनी दूसरी पत्नी को साथ ही रखूंगा और अगर तू ये घर खाली करके नहीं गयी तो हम तुझे जान से मार देंगे। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के पति व ससुरालियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(3), 352, 85 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कौशल सिंह भाकुनी के हवाले की है।



